Tuesday, March 8, 2011

गणेश सभी संकटों को टालने वाले

शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है, इन्हें प्रथम पूज्य भी कहा जाता है। भगवान गणेश सभी संकटों को टालने वाले तथा सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले हैं। ये भक्त की हर परेशानी का हल कर देते हैं। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत पारद गणपति की पूजा करने का विधान है। पारद गणेश की पूजा करने से शीघ्र ही सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। बुधवार को भगवान गणेश का दिन माना गया है अत: इसी दिन पारद गणेश की स्थापना करना श्रेष्ठ होता है। पारद गणपति पर नित्य 11 पुष्प चढ़ाएं और इस प्रकार 11 दिन करें तथा ऊँ गं गणपतये नम: मंत्र का जप करें तो सभी बाधाओं का नाश होता है और दरिद्रता समाप्त होती है। घर में पारद गणपति स्थापित हो तो हर बुधवार को उस पर गुलाब का एक पुष्प चढ़ाएं तथा उस फूल को अपने कानों में लगाएं तो आपकी सर्वत्र विजय होगी। यदि पारद गणपति के सामने ऊँ गणाधिपतये पूर्णत्व सिद्धिं देहि देहि नम: मंत्र का एक माला जप 11 दिन करें तो घर में अटूट धन प्राप्त होने की संभावनाएं बनती हैं। पारद गणपति को बुधवार के दिन अपनी दुकान में स्थापित करें व्यापार-व्यवसाय में निरंतर वृद्धि होती रहती है।

No comments:

Post a Comment