Sunday, March 6, 2011

शिवलिंग पूजा - पीड़ा और दु:ख भी दूर हो सकते हैं

शिव उपासना से जीवन में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया जा सकता है। शिव का स्वरूप व चरित्र ही नहीं बल्कि शिव परिवार संतुलन और जीने की कला सिखाता है। शिव का वाहन बैल है तो पार्वती का सिंह। शिव के पुत्र गणेश का वाहन चूहा और कार्तिकेय का मोर है। शिव का जीवन ओघड़ की तरह है, जबकि माता पार्वती राजकन्या थी। इतने विरोधाभास के बाद भी शिव परिवार भक्ति आनंद और सुख देने वाली है। यह गृहस्थ जीवन के लिए आदर्श है। शिव पूजा गृहस्थ ही नहीं निराशा और परेशानियों से जूझ रहे हर व्यक्ति के लिए बहुत शुभ फल देती है। इसलिए जानते हैं सोमवार के दिन कामनाओं को पूरा करने वाले शिवलिंग पूजा के कुछ ऐसे उपाय जिनसे अनेक तरह की पीड़ा और दु:ख भी दूर हो सकते हैं -सोमवार को पंचमुखी शिवलिंग पर तीर्थ का जल लाकर शिवलिंग पर चढ़ाएं। इससे गंभीर रोग से पीडि़त व्यक्ति भी रोगमुक्त हो जाता है।सोमवार के दिन शिवलिंग का शहद से अभिषेक करने पर रोजगार और धन की इच्छा पूरी होती है। परिवार में कलह फैला हो तो सोमवार के दिन गाय के दूध से शिव का अभिषेक करें। दु:ख और कष्टों के कारण बुरी हालात से गुजर रहा व्यक्ति शिवलिंग का श्रृंगार लाल चंदन से करें। रोली का प्रयोग कतई न करे। शिवलिंग पर आंकड़े का फूल और धतूरा चढ़ाने से व्यर्थ के विवाद या शासकीय बाधाओं से मुक्ति मिलती है। कालसर्प दोष शांति के लिए शिवालय में राहु के 18000 जप करने चाहिए। दूध में भांग मिलाकर चढ़ाने से जीवन में किसी समस्या से हो रही उथल-पुथल थम जाती है। जीवन को तनावमुक्त और शांत रखने के लिए शिव पूजा का एक उपाय सबसे आसान माना जाता है, यह है शिव को पवित्र जल और बेलपत्र चढ़ाएं।

No comments:

Post a Comment