Tuesday, March 22, 2011

कोई परेशानी : हनुमानजी का पूजन सर्वश्रेष्ठ

सुख और दुख जीवन के दो पहलु हैं, हर व्यक्ति के जीवन में सुख और अवश्य ही आते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि कुछ लोगों की जिंदगी में दुख अधिक होते हैं और सुख कम। दुख की कई कारण हो सकते हैं लेकिन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए हनुमानजी की आराधना सटिक उपाय है। ज्योतिष संबंधी कोई ग्रह बाधा हो या अन्य कोई परेशानी श्रीराम के भक्त पवनपुत्र श्री हनुमानजी का पूजन सर्वश्रेष्ठ उपाय है। इनकी आराधना से सभी ग्रहों की कृपा प्राप्त होती है और हमारी कुंडली में स्थित ग्रह दोष दूर हो जाते हैं। हनुमानजी के लिए मंगलवार का दिन विशेष महत्व रखता है। ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को ही हनुमानजी का जन्म हुआ है। इसी वजह से इस दिन पवनपुत्र की पूजा का खास महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार ग्रहों के सेनापति मंगल देव की आराधना का दिन है। हनुमानजी की आराधना से मंगलदेव की कृपा भी भक्त को प्राप्त होती है। साथ ही यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में शनि बुरा फल देने वाला है तो उसके लिए बजरंगबली की पूजा से अच्छा कोई दूसरा उपाय नहीं है। मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर भगवान को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। प्रसाद चढ़ाएं। सुंदरकांड का पाठ करें या यह संभव ना हो तो हनुमान चालिसा का पाठ करें। इस दिन रात को हनुमानजी के समक्ष तेल का दीपक जलाएं।

No comments:

Post a Comment