Monday, November 15, 2010

मनोरथ पूर्ति के लिए शिव को चढ़ाएं अन्न

भगवान शिव की प्रसन्नता के लिए व्रत, उपवास, जप, मंत्र, अभिषेक- इन पूजा कर्मों के दौरान छोटी-छोटी धार्मिक बातों को जानकारी के अभाव में अनेक मौकों पर नजरअंदाज कर दिया जाता है।ऐसी ही बातों में मनोरथ पूर्ति के लिए शिव पूजा में तरह-तरह के अन्न चढ़ाने का महत्व शास्त्रों में बताया गया है। इसलिए श्रद्धा और आस्था के साथ इन उपायों का भी ध्यान रखें। जानते हैं किस अन्न के चढ़ावे से कैसी कामना पूरी होती है -- शिव पूजा में गेंहू से बने व्यंजन चढ़ाने पर कुंटुब की वृद्धि होती है।- मूंग से शिव पूजा करने पर हर सुख और ऐश्वर्य मिलता है।- चने की दाल अर्पित करने पर श्रेष्ठ जीवन साथी मिलता है। - कच्चे चावल अर्पित करने पर कलह से मुक्ति और शांति मिलती है। - तिलों से शिवजी पूजा और हवन में एक लाख आहुतियां करने से हर पाप का अंत हो जाता है। - उड़द चढ़ाने से ग्रहदोष और खासतौर पर शनि पीड़ा शांति होती है।

No comments:

Post a Comment