Thursday, October 21, 2010

धन क्यों नहीं मिलता?

सामान्यत: सभी की सोच होती है कि पूजा-अर्चना से लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं परंतु महालक्ष्मी की कृपा के लिए पूजा के साथ-साथ कई अन्य विधान भी बताए गए हैं। इन विधानों के अभाव में लक्ष्मी पूजा भी निष्फल हो जाती है और भक्त को धन, यश, मान-सम्मान प्राप्त नहीं हो पाता। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे कार्य वर्जित किए गए हैं जो महालक्ष्मी की कृपा प्राप्ति में बाधा उत्पन्न करते हैं।
- यदि कोई व्यक्ति आलसी हैं, जो ईश्वर में विश्वास नहीं करता। वह लक्ष्मी की कैसी भी पूजा करें उसके पास हमेशा धन अभाव ही रहता है।- कपटी, चोर, बुरे चरित्र वाले व्यक्तियों के पास देवी लक्ष्मी कभी नहीं जाती।- गुरु के प्रति अनादर का भाव रखने वाले, गुरु की पत्नी पर बुरी नजर रखने वाले व्यक्ति से महालक्ष्मी अति क्रोधित होती है और पुराना धन भी समाप्त कर देती है।- जो व्यक्ति भगवान पर बासी पुष्प अर्पित करता हो, उससे लक्ष्मी दूर रहती है।- जो व्यक्ति शास्त्रों द्वारा वर्जित दिनों में या सायंकाल में स्त्री के साथ सहवास करता हो, दिन में सोता हो उसके घर लक्ष्मी नहीं जातीं।- जो व्यक्ति घर के सदस्यों में भेद-भाव करता हो, उसे धन प्राप्त नहीं होता।- महालक्ष्मी उसे त्याग देती है जो सफाई से नहीं रहता, हमेशा गंदे, दुर्गंधयुक्त कपड़े पहनता हो।- पराए धन और पराई स्त्री पर बुरी नजर रखने वाले को महालक्ष्मी की कृपा कभी प्राप्त नहीं हो सकती।- जो स्त्रियां बुरे स्वभाव वाली हैं, बड़ों का अनादर करती हैं, पर पुरुषों में मन लगाती हैं, अधार्मिक कार्य करती हैं, उनसे मां लक्ष्मी कभी प्रसन्न नहीं होती।

No comments:

Post a Comment